Today's history | आज का इतिहास 26 April 2024

 

Today's history | Aaj Ka Itihaas | आज का इतिहास 

Today's history | आज का इतिहास 26 April 2024

आज का इतिहास | दिनांक 26 अप्रैल 2024

Today in History in Hindi (India and World) : देश (भारत) और दुनिया (विश्व) में आज के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं (Historical Eventsघटित हुई जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गईं हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अक्सर इतिहास से जुड़े प्रश्न (Today History Questionsजरूर पूछे जाते है। प्रत्येक दिन (aaj ka itihas) कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसका भारत और विश्व में विशेष महत्व होता है जैसे: खेल-जगत में किसी रिकॉर्ड का बनना, किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का जन्म व मृत्यु, किसी देश द्वारा स्वतंत्रता प्राप्त करना, विश्व इतिहास में हुई युद्ध या संधि, कोई भौगोलिक खोज, आज के दिन के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, विज्ञान में अविष्कार, आज के दिन की खास बातें आदि। 

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of today’s day in history): 

इस पोस्ट में हमने आज का इतिहास (Today History) से जुड़े यानि कि प्रत्येक तिथि के अनुसार इतिहास की बारे व इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य यहाँ हमने उनके वर्ष काल के अनुसार प्रकाशित किए है जिनके आधार पर आप इतिहास से जुडी सामान्य ज्ञान जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आखिर आज की तिथि में भारत और विश्व में क्या खास हुआ। तो आइये जानते है प्रत्येक दिनांक के अनुसार आज का इतिहास Today History.

Today's history 26 April 2024 

26 April Ka Itihas (26 April की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1805 – पहला बारबरी युद्ध: संयुक्त राज्य मरीन ने फर्स्ट लेफ्टिनेंट प्रेस्ली ओ’बैनन के आदेश पर डर्ने को कब्जा कर लिया था.
  • 1865 – यूनियन कैवेलरी सैनिकों को ने वर्जीनिया में राष्ट्रपति लिंकन के हत्यारे जॉन विल्क्स बूथ को गोली मार दी थी.
  • 1903 – एटलेटिको मैड्रिड एसोसिएशन फुटबॉल क्लब की स्थापना की गई थी.
  • 1925 – पॉल वॉन हिंडेनबर्ग ने जर्मन राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में विल्मर गणराज्य के पहले सीधे निर्वाचित प्रमुख बनने के लिए विल्हेम मार्क्स को हराया था.
  • 1933 – नाजी जर्मनी की आधिकारिक गुप्त पुलिस बल गेस्टापो की स्थापना हुई थी.
  • 1942 – मांचुकुओ में बेंक्सिहु कोलीरी दुर्घटना में 1549 चीनी खनिक मारे गए थी.
  • 1944 – जॉर्जियो पापैंड्रेउ मिस्र में स्थित यूनानी सरकार-निर्वासन के प्रमुख बन गए थे.
  • 1954 – जेनेवा सम्मेलन, इंडोचीन और कोरिया में शांति बहाल करने का प्रयास में शुरू किया गया था.
  • 1956 – दुनिया का पहला सफल कंटेनर जहाज, ह्यूस्टन, टेक्सास में छोड़ा गया था.
  • 1958 – वाशिंगटन, डीसी से बाल्टीमोर और ओहियो रेल रोड के रॉयल ब्लू की बीच पहली अमेरिकी यात्री ट्रेन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उपयोग किया गया था.
  • 1962 – नासा का रेंजर 4 अंतरिक्ष यान चंद्रमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
  • 1966 – कांगो गणराज्य में एक नई सरकार बनाई गई, जिसका नेतृत्व एम्ब्रोइस नौमाज़लाय ने किया था.
  • 1981 – कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के डॉ माइकल आर हैरिसन ने सैन फ्रांसिस्को मेडिकल सेंटर दुनिया की पहली मानव खुली भ्रूण सर्जरी का खोली थी.
  • 1994 – जापान एयरलाइंस फ्लाइट नागोया हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 271 लोगों में से 264 लोग मारे गए थे.
  • 2005 – अंतरराष्ट्रीय दबाव के तहत, सीरिया ने लेबनान में अपने 14,000 सैनिक सैन्य सेना को वापस ले लिया था.
  • 2010 – बिहार सरकार ने बिहार के प्रसिद्ध चिनिया केले की ब्रांडिंग ‘गंगा केला’ के रूप में करने का फैसला किया था.
  • 2010 – आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद चिरायु अमीन को कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया था.

26 April Famous People Birth (26 April को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1864 – स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य तथा आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में से एक पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्म हुआ था.
  • 1892 – भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक कृष्ण चन्द्र गजपति का जन्म हुआ था.
  • 1987 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, छायाकार और लेखक नितिन बोस का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 26 April (26 April को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1748 – मुग़ल वंश का 14वाँ बादशाह मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर का निधन हुआ था.
  • 1920 – आधुनिक काल के एक महान् भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का निधन हुआ था.
  • 1982 – प्रतिष्ठित कवि और आलोचक मलयज का निधन हुआ था.
  • 1987 – प्रसिद्ध संगीतकार (शंकर जयकिशन) शंकर का निधन हुआ था.
  • 2010 – राजस्थान की राज्यपाल प्रभा राव का निधन हुआ था.

-----------------

Post a Comment

इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)

Previous Post Next Post