Today's history | आज का इतिहास 11 August 2024

 

Today's history | Aaj Ka Itihaas | आज का इतिहास 

Today's history | आज का इतिहास 11 August 2024

आज का इतिहास | दिनांक 11 अगस्त 2024

Today in History in Hindi (India and World) : देश (भारत) और दुनिया (विश्व) में आज के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं (Historical Eventsघटित हुई जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गईं हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अक्सर इतिहास से जुड़े प्रश्न (Today History Questionsजरूर पूछे जाते है। प्रत्येक दिन (aaj ka itihas) कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसका भारत और विश्व में विशेष महत्व होता है जैसे: खेल-जगत में किसी रिकॉर्ड का बनना, किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का जन्म व मृत्यु, किसी देश द्वारा स्वतंत्रता प्राप्त करना, विश्व इतिहास में हुई युद्ध या संधि, कोई भौगोलिक खोज, आज के दिन के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, विज्ञान में अविष्कार, आज के दिन की खास बातें आदि। 

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of today’s day in history): 

इस पोस्ट में हमने आज का इतिहास (Today History) से जुड़े यानि कि प्रत्येक तिथि के अनुसार इतिहास की बारे व इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य यहाँ हमने उनके वर्ष काल के अनुसार प्रकाशित किए है जिनके आधार पर आप इतिहास से जुडी सामान्य ज्ञान जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आखिर आज की तिथि में भारत और विश्व में क्या खास हुआ। तो आइये जानते है प्रत्येक दिनांक के अनुसार आज का इतिहास Today History.

Today's history 11 August 2024 

11 August Ka Itihas (11 August की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1908 – क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दी गई थी.
  • 1908 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का निधन हुआ था.
  • 1914 – फ्रांस ने ऑस्ट्रिया और हंगरी पर आक्रमण की घोषणा की थी.
  • 1914 – पॉलैंड से यहूदियों को निकाला गया था.
  • 1918 – प्रथम विश्व युद्ध: अमीन्स की लड़ाई समाप्त हुई थी.
  • 1929 – बेब रूथ ओहियो के क्लीवलैंड में लीग पार्क में अपने करियर में 500 घरेलू रनों को पुरे करने वाले पहले बेसबॉल खिलाड़ी बने.
  • 1942 – अभिनेत्री हेडी लैमर और संगीतकार जॉर्ज एंथिल को फ्रीक्वेंसी-होपिंग फैल स्पेक्ट्रम संचार प्रणाली के लिए पेटेंट मिला था. जो बाद में वायरलेस टेलीफ़ोन और वाई-फाई में आधुनिक तकनीकों का आधार बन गया था.
  • 1948 – लंदन में समर ओलंपिक की शुरुआत हुई थी.
  • 1952 – हुसैन बिन तालाल को जॉर्डन का राजा घोषित किया गया था.
  • 1959 – रूस में दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा शेरेमेटेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला था.
  • 1960 – चाड ने आजादी की घोषणा की थी.
  • 1961 – दादरा और नगर हवेली के भारत में पूर्व पुर्तगाली क्षेत्रों को संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली बनाने के लिए विलय किया था.
  • 1962 – वोकोक 3 बाइकोनूर कॉस्मोड्रोम से शुरू हुआ और अंतरिक्ष यात्री एंड्रियन निकोलायेव माइक्रोग्राइटी में तैरने वाले पहले व्यक्ति बन गया थे.
  • 1979 – दो एरोफ्लोट ट्यूपोलिव तु-134 और डीनप्रोडेज़िंस्क में टक्कर हुई दोनों एयरलाइनरों पर 178 की मौत हो गई थी.
  • 1982 – टोक्यो, जापान से होनोलूलू, हवाई तक, एक यात्री की हत्या और 15 अन्य घायल होने के रास्ते में पैन एम फ्लाईट 830 पर एक बम विस्फोट हुआ था.
  • 1984 – तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.
  • 1985 – रोनाल्ड रीगन अमेरिका के राष्ट्रपति बने.
  • 2003 – नाटो अफगानिस्तान में शांति नियंत्रण बल का आदेश लेता है, जिसने 54 साल के इतिहास में यूरोप के बाहर अपना पहला प्रमुख अभियान चिन्हित किया था.
  • 2003 – जेमा इस्लामिया नेता रिडुआन इस्मुद्दीन, जिसे हम्बाली के नाम से जाना जाता है उसे बैंकाक, थाईलैंड में गिरफ्तार किया गया था.
  • 2010 – पाउल कागमे रवांडा के नये राष्ट्रपति बने थे.
  • 2012 – ईरान के ताब्रीज़ के पास भूकंप में कम से कम 306 लोग मारे गए और 3,000 अन्य घायल हो गए थी.
  • 2017 – मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में दो यात्री गाड़ियों की टक्कर के बाद कम से कम 41 लोग मारे गए और 179 घायल हो गए थे.

11 August Famous People Birth (11 August को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1892 – पश्चिम भारतीय क्रिकेटर आर्ची विलेस का जन्म हुआ था.
  • 1924 – भारतीय संगीतकार लालमणि मिश्र का जन्म हुआ था.
  • 1937 – लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक निर्देशक जॉन अब्राहम का जन्म हुआ था.
  • 1949 – भारतीय रिज़र्व बैंक के बाइसवें गवर्नर डी. सुब्बाराव का जन्म हुआ था.
  • 1954 – भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा और एम. वी. नरसिम्हा राव का जन्म हुआ था.
  • 1974 – भारतीय महिला क्रिकेटर अंजू जैन का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 11 August (11 August को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1967 – हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक तथा सम्पादक नंददुलारे वाजपेयी का निधन हुआ था.
  • 1908 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का निधन हुआ था.
  • 2000 – अभिनेता पी. जयराज का निधन हुआ था.
  • 2007 – ब्रिटेन की महान् संगीतज्ञ एन्थनी विल्सन का निधन हुआ था.

-----------------

Post a Comment

इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)

Previous Post Next Post