World GK in hindi Question Answer-11

World GK in hindi Question Answer

 General Hindi Grammar Question-Answers

World GK in Hindi - World General Knowledge - विश्व सामान्य ज्ञान


World GK in hindi Question Answer World GK in Hindi — यहां पर विश्व से सम्बंधित सामान्य ज्ञान (World GK in Hindi — World General Knowledge) दिया गया है जो कि प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की इष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां पर सामान्य ज्ञान (World General Knowledge — GK) से सम्बंधित प्रश्न उत्तर (General Knowledge Question Answers) भी दिए गए हैं जो विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। आज कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि सभी परीक्षाओं में World GK से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ कई विषयों के बारे में दुनिया भर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके World GK ज्ञान के लिए बहुत जरूरी है।.


World GK in hindi Question Answer [Check All Category]

Q1. चीन के शान्शी व शेन्शी प्रांत निम्नलिखित में किस खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध हैं?
A.कोयला
B.लोहा
C.पेट्रोलियम
D.हीरा
Ans: कोयला
Q2. हेगिया सोफ़िया किस देश में स्थित है?
A.फ्रांस
B.जर्मनी
C.रूस
D.तुर्की
Ans: तुर्की
Q3. 'विश्व जनसंख्या दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.11 जुलाई
B.11 नवम्बर
C.11 अक्टूबर
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: 11 जुलाई
Q4. 'विश्व वन्य जीव दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.8 अक्टूबर
B.8 नवम्बर
C.4 नवम्बर
D.3 मार्च
Ans: 3 मार्च
Q5. 'विश्व एड्स दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.1 अगस्त
B.1 सितम्बर
C.1 दिसम्बर
D.1 फरवरी
Ans: 1 दिसम्बर
Q6. 'विश्व मानवाधिकार दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.4 सितम्बर
B.6 फरवरी
C.10 दिसम्बर
D.15 जनवरी
Ans: 10 दिसम्बर
Q7. 'विश्व वानिकी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.21 जनवरी
B.21 फरवरी
C.21 मार्च
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: 21 मार्च
Q8. 'विश्व मितव्ययिता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.6 अक्टूबर
B.14 अक्टूबर
C.11 अक्टूबर
D.30 अक्टूबर
Ans: 30 अक्टूबर
Q9. 'विश्व स्वस्थ दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.7 अप्रैल
B.23 मई
C.13 जून
D.17 जुलाई
Ans: 7 अप्रैल
Q10. 'विश्व पर्यटन दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.27 सितम्बर
B.27 दिसम्बर
C.27 फरवरी
D.19 अप्रैल
Ans: 27 सितम्बर
Q11. 'विश्व मानक दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
A.14 अगस्त
B.14 सितम्बर
C.14 अक्टूबर
D.14 नवम्बर
Ans: 14 अक्टूबर
Q12. निम्नलिखित में से किस देश का जनसँख्या घनत्व सबसे कम है?
A.मॉरिशस
B.मालदीव
C.नेपाल
D.भूटान
Ans: भूटान
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा देश यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
A.कनाडा
B.ऑस्ट्रेलिया
C.फ्रांस
D.कजाखस्तान
Ans: कनाडा
Q14. थाईलैंड की खाड़ी कंबोडिया की किस सीमा की निर्माण करती है?
A.पूर्वी
B.दक्षिणी
C.उत्तरी
D.पश्चिमी
Ans: दक्षिणी
Q15. निम्नलिखित में से कौन से टीले सबसे दुर्लभ होते हैं?
A.रेखीय टीले
B.क्रेस्सन्टिक टीले
C.गुम्बंदनुमा टीले
D.सितारानुमा टीले
Ans: गुम्बंदनुमा टीले
Q16. अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेटिटोग्राफी आयोग का नवीनतम टाइम स्केल कौन सा है?
A.क्वार्टरनरी पीरियड
B.तृतीय समयकाल
C.क्रेटेशियस युग
D.ओलिगोसीन
Ans: क्वार्टरनरी पीरियड
Q17. निम्नलिखित में से कौन सी सुरंग इटली और फ्रांस को जोड़ती है?
A.क्वींस वे सुरंग
B.मोंट ब्लांक सुरंग
C.ऑरेंज फिश रिवर सुरंग
D.सैंट गोथार्ड सुरंग
Ans: मोंट ब्लांक सुरंग
Q18. निम्नलिखित में से किस ज्वार की ऊंचाई सबसे कम होती है?
A.निम्न ज्वार
B.बसंत ज्वार
C.ज्वार भाटा
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: निम्न ज्वार
Q19. मिलवाकी गर्त कहाँ पर स्थित है?
A.केमैन गर्त
B.पुएर्तो रिको ट्रेंच
C.हिकुरंगी ट्रेंच
D.मनिला ट्रेंच
Ans: पुएर्तो रिको ट्रेंच
Q20. निम्नलिखित में से किस वायु के कारण मध्य यूरोप में तापमान अपेक्षाकृत गर्म रहता है?
A.जोंडा
B.फोएह्न
C.चिनूक
D.बर्गविंड
Ans: फोएह्न

Post a Comment

इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)

Previous Post Next Post