MP Board Exam Date: जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल, जानें कब होंगे एग्जाम्स

MP Board News : एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, 5 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं, यहां देखें टाइम टेबल 

MP Board Exam Date: जारी हुआ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल, जानें कब होंगे एग्जाम्स

क्या रहेगा 10वीं और 12वीं कक्षा का टाइम टेबल?

MP Board Exams 2024 Time Table Out: एमपी बोर्ड के लिए छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल (MP Board Exams Time Table) जारी कर दिया है. टाइमटेबल के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम 5 फरवरी से 5 मार्च के बीच होंगे. स्टूडेंट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से टाइम टेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि यह टाइम टेबल रेगुलर और स्वाध्यायी दोनों प्रकार के छात्रों के लिए जारी किए गए हैं.


शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवेदन का पूरा प्रारूप भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं काउंसलर्स से मदद लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की काउंसिलिंग के लिए मंडल की ओर से काउंसलर भी नियुक्त किए जा रहे हैं। यह चार-चार घंटे की पालियों में अपनी सेवाएं देंगे व इसे रोटेशन पद्धति अनुसार बदलेंगे। कक्षा 10वीं व 12वीं के कुल 20 पेपर अपलोड किए गए हैं। इनमें हायर सेकंडरी के 14 और हाई स्कूल के सभी 6 प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं। कक्षा 12वीं परीक्षा में हिंदी के पेपर में 23 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक से पांच प्रश्न के अंतर्गत 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। यह किस तरह के होंगे यह सब कुछ पेपर में दिया गया है।

एमपी कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम

एमपीबीएसई टाइम टेबल के मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. हाई स्कूल परीक्षा सोमवार, 5 फरवरी को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और बुधवार, 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी. 

MP Board Exams Time Table Released


एमपी कक्षा 12वीं की परीक्षा 

एमपीबीएसई द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी. एमपी हायर सेकंडरी की परीक्षा मंगलवार, 6 फरवरी को हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और मंगलवार, 5 मार्च 2024 को उर्दू, मराठी के साथ खत्म होगी. 

MP Board Exams Time Table Released


MP BOARD EXAM : 10th - 12th की परीक्षा के लिए आया अपडेट 

एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2024 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले के बाद किसी भी छात्र को बोर्ड परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.


-----------------

Post a Comment

इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)

Previous Post Next Post