Guidelines for youth and eco club in schools
मध्य प्रदेश के प्राथमिक और मध्यमिक स्कूलों में यूथ एण्ड ईको क्लब संचालन के दिशा निर्देश
![]() |
Guidelines for youth and eco club in schools |
Guidelines for youth and eco club operations in schools मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में यूथ एण्ड ईको क्लब का गठन एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
सत्र 2019-20 के लिए सर्वशिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में यूथ एण्ड ईको क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकूलर एक्टिविटी जैसे- खेलकूद, स्वीमिंग, पावर योगा, वालीबॉल एवं फुटबाल, ड्रामा, वाद-विवाद, म्यूजिक सहित अन्य गतिविधियां सिखाई जा रही है एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों, में सीखने-सिखाने एवं अच्छे मार्क्स ग्रेड के साथ पॉजिटिव रिजल्ट भी मिलेगा एवं पढ़ाई का दवाब नहीं पड़ेगा, साथ ही बच्चों का पढ़ाई में मन भी लगेगा जिससे परिणाम में सुधार दिखाई देगा । इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है आदेश के अनुसार यूथ क्लब का काम "स्कूल में संसाधन, जिसका उपयोग कम है, उनको पूरी तरह से उपयोग में लाना है जैसे लायब्रेरी, प्ले ग्राउंड, स्पोटर्स इक्यूपरमेंट्स, म्यूजिक, आर्ट रूम, ड्रामा आदि इससे बच्चों में प्रतिभा निखरेगी एवं स्कूल मे संसाधनों का भी अच्छी तरह इस्तेमाल होगा। यूथ क्लब के गठन एवं उसके कार्य करने से नामांकन में भी बढ़ोत्तरी होगी।
![]() |
Guidelines for youth and eco club in schools |
स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पर्यावरणीय समस्याओं के प्रति समझ विकसित करने, समुदाय से जुड़कर जनचेतना लाने के लिए यूथ एण्ड ईको क्लब का गठन किया जाना है, जिसका उद्देश्य-
1. बच्चों में जीवन जीने का कौशल, आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास पैदा करना।
2. बच्चों में तनाव, भय एवं संकोच जैसी प्रवृतियों को दूर करना।
3. अपने परिवेश के प्रति जागरूक रहकर सहिष्णुता एवं उदारता की समझ विकसित करना।
4. बच्चों को पर्यावरणीय शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना।
5. स्कूली विद्यार्थियों का समाज में जागरूकता लाने हेतु प्रयास करना।
6. पर्यावरण तथा विकास संबंधी क्षेत्रों में निर्णय लेने हेतु छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करना।
7. समाज की विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओं के सीधे सम्पर्क में बच्चों को लाना तथा स्थानीय स्तर पर इनके हल भी स्वयं निकालने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करना।
यूथ एण्ड ईको क्लब के गठन के लिए विद्यालय के सक्रिय कार्य करने वाले विद्यार्थियों के साथ एन.सी.सी., रेडक्रास, नेहरू युवा केन्द्र जैसी संस्थाओं के स्त्रोत व्यक्तियों एवं समुदाय का सहयोग लिया जा सकता है। जिससे उक्त मुख्य उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी ।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देशित किया गया है यूथ एण्ड ईको क्लब से संबंधित गतिविधियाँ विद्यालय स्तर पर निरंतर संचालित हो, इस हेतु सप्ताह में प्रत्येक शनिवार अथवा शाला के प्रधान से निर्धारित समय प्राप्त कर विकासखण्ड एवं जिले में पदस्थ समस्त अकादमिक मॉनिटरिंग स्टॉफ अनिवार्यतः किसी- न-किसी एक शाला में उपस्थित होकर यूथ एण्ड ईको क्लब से संबंधित गतिविधियों के संचालन देखें व आवश्यक सहयोग प्रदान करें। यूथ एण्ड ईको क्लब गति संचालन हेतु शाला प्रबंधन समिति School management committee (SMC) के खाते में राशि प्रेषित की जाएगी।
also read
Post a Comment
इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)