Reliance Jio यूजर्स को बड़ी राहत, फिर से आए 149 और 98 वाले प्लान
![]() |
Reliance Jio यूजर्स को बड़ी राहत, फिर से आए 149 और 98 वाले प्लान |
Reliance Jio ने एक बार
फिर से telecom इंडस्ट्री
में कॉम्पिटिशन बढ़ा दिया है। एयरटेल Airtel और Vodafone – Idea द्वारा others networks पर फ्री कॉलिंग किए जाने के जवाब में Reliance Jio ने अपने 149 रुपये और 98 रुपये वाले
प्लान को फिर से उपलब्ध करा दिया है। कंपनियों द्वारा टैरिफ रिवाइज किए जाने के
बाद यूजर्स के लिए data तो महंगा हो
ही गया था, लेकिन पहले
मिलने वाली अनलिमिटेड Unlimited free calling
पर लगाई गई FUP लिमिट ने
यूजर्स को काफी निराश किया था।
यूजर्स की परेशानी को देखते हुए कंपनियां अब अपने प्लान्स में बदलाव करती
दिख रही हैं। फिलहाल आइए जानते हैं कि Reliance Jio के 149 रुपये और 98 रुपये वाले प्लान में
यूजर्स को क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
98 रुपये वाले प्लान में मिलने
वाले फायदे
Benefits of
Rs 98 plan
98 रुपये के इस प्लान में 28 दिन की
वैलिडिटी मिलती है। प्लान में पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 2 GB डेटा ऑफर
किया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी काम का है जिन्हें कॉलिंग ज्यादा
पसंद है। प्लान में jio-to-jio कॉलिंग फ्री
है।
जियो नेटवर्क के बाहर कॉल
करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर
से रिचार्ज कराना होगा। आईयूसी वाउचर्स की शुरुआत 10 रुपये
से होती है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भी
मिलते हैं।
Apply These 6 Secret Techniques To Improve How To Take Care Of Your Computer System
149 रुपये वाले
प्लान में मिलने वाले फायदे
Benefits of
Rs 149 plan
टैरिफ रिवाइज होने के बाद जियो के पोर्टफोलियो में डेली 1 GB डेटा वाले प्लान खत्म हो गए थे। कई यूजर्स को इससे काफी परेशानी होने लगी थी। जियो ने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए 149 रुपये वाले प्लान को फिर से उपलब्ध करा दिया है।
प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ
रोज 1जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।
यह प्लान डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को jio-to-i-jio कॉलिंग फ्री मिलती है।
वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के
लिए इसमें 300 FUP मिनट मिलते हैं। यूजर्स को इस प्लान के साथ Reliance Jio के apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी
मिलता है।
also read
Post a Comment
इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)