Aadhar card खो गया ? mAadhaar app से इस तरह निकालें print
Aadhar card अब हर भारतीय के जीवन का हिस्सा हो गया है। अब व्यापार से लेकर आधिकारिक लेन-देन जैसे हर काम बिना aadhar के पूरा नही होता। सरकार ने अपने कई कल्याणकारी योजनाओं पर aadhar का उपयोग अनिवार्य कर दिया हैं।
e aadhar card download
Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने हाल ही में कुछ बदलाव के साथ नया mAadhaar app प्रस्तुत किया है। users data की privecy को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किए जाने जरूरी थे। इस अपडेटेड mAadhaar app में यूजर्स को aadhar card की soft copy रखने की facility भी दी गई है। इसके अलावा नए app में users को address में बदलाव करने, offline eKYC और biometric authentication को अस्थायी रूप से बंद करने का features भी दिया गया है।
![]() |
Aadhar card खो गया ? mAadhaar app से इस तरह निकालें print |
aadhar card download by aadhaar number only
इतना ही नहीं, इस app के माध्यम से आप aadhar card को reprint भी कर सकते हैं। इसका सीधा मतलब है कि अगर आपका aadhar card खो गया है तो आप इस app के माध्यम से ही फिर से print निकाल सकते हैं। यह सब आप इस तरह से कर सकते हैं -
aadhar card status by name
यह चीजें होनी जरूरी
* Internet connectivity
* Aadhaar से mobile number link होना चाहिए
- 12 digit का aadhar card number या virtual aadhar ID (VID) पता हो.
aadhar card password
aadhar card download by name and date of birth
uidai aadhar download
इस तरह रिप्रिंट करें आधार कार्ड
1. Google play store या Apple play store से अथवा यहां से mAadhaar app डाउनलोड करें.
2. Mobile number का इस्तेमाल करते हुए इसमें login करें.
3. Services सेक्शन में जाएं और Order Aadhaar Reprint option पर click करें.
4. Terms & Conditions के चेकबॉक्स पर टैप करने के बाद OK पर क्लिक करें.
5. अब आपको A registered mobile number या An unregistered mobile number में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा
6. अगर आपका mobile number पहले से registered है तो पहला option चुनें। aadhar number या VID डालें। फिर Request OTP पर टैप करें.
7. अगर aadhar card के साथ mobile number registered नहीं है तो दूसरा option चुनें। फिर aadhar number या VID डालें। फिर कोई भी active mobile number डालने के बाद Request OTP पर टैप करें.
8. अब OTP को डालकर aadhar का print निकाल लें.
also read
Post a Comment
इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)