WhatsApp पर न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है जेल

WhatsApp पर न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है  जेल

WhatsApp पर न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है  जेल
WhatsApp पर न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है  जेल


WhatsApp हमारी जिंदगी में बेहद जरूरी हो गया है, इसमें आने वाले सुविधाएं इसे और ज्यादा उपयोगी बना देती हैं। लेकिन शायद आप नहीं  जानते होंगे कि यही WhatsApp आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। दरअसल, तेजी से बढ़ते उपयोग और अक्सर होने वाले दुरुपयोग के बाद केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों की नजर हमेशा WhatsApp पर रहती है। ऐसे में WhatsApp पर की गई गलतियां भारी पड़ सकती हैं। ऐसे में आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। यह सारा मसला WhatsApp के सही और गलत इस्तेमाल का है, अगर आप WhatsApp यूज करते वक्त गलती कर देते हैं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।
दरअसल, WhatsApp हर user का matadeta save करता है जो इसकी मालिकाना अधिकार वाली कंपनी facebook किसी भी जांच एजेंसी द्वारा मांगे जाने पर share कर सकती है। इस data में आपकी सारी information उपलब्ध रहती है जिसमें आपका name, address, numbers,  सभी शामिल हैं। संभव है कि अगर आपसे कोई गलती हुई है तो आपको पुलिस गिरफ्तार कर ले। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप इन 10 बातों को ध्यान में रखकर खुद को बचा सकते हैं।
WhatsApp पर न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है  जेल
WhatsApp पर न करें ये गलतियां, वरना हो सकती है  जेल

1. अगर आप किसी WhatsApp Group के admin  हैं तो हमेशा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि group में कुछ भी आपत्तिजनक या अपवाह post होने पर आप को police गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए group में share होने वाले content का ध्यान रखें।

2. किसी भी WhatsApp group  में edited  या छेड़खाड़ कर बनाई गई photos, videos  या दूसरा contents share करना भी भारी पड़ सकता है और आपको जेल जाना पड़ सकता है।

3. Group में या personally  किसी भी तरह का अश्लील contents share करने पर भी आपको जेल जाना पड़ सकता हैl
4. आपके group में या contect list  में कोई महिला है जो आप पर हरासमेंट का केस लगाती है या शिकायत दर्ज करती है तो भी आप गिरफ्तार हो सकते हैं।
5. किसी भी धर्म या जाति को लेकर कोई आपत्तिजनक या अपमानित करने वाला massage भेजना या share करना हानिकारक साबित हो सकता है और आपको जेल की हवा खिला सकता है।
6. किसी और के नाम से अगर आप WhatsApp account चला रहे हैं तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

7. WhatsApp पर किसी भी तरह की ड्रग्स बेचना या लोगों को इसके लिए आकर्षित करना भी अपराध है।
8. WhatsApp पर फर्जी या झूठी news share करना भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह अपराध है और जेल की हवा खिला सकता है।
9. किसी भी तरह का वैमनस्य फैलाना और भड़ाकाऊ massage share करना भी जेल भेज सकता है।
10. Hidden camera  से फिल्माई गई अश्लील क्लिप्स या फिर अश्लील contents share करना भी जेल जाने का कारण बन सकता है।


effects of whatsapp on education,

negative things about whatsapp,

impact of whatsapp on society ppt,

disadvantages of whatsapp for students,

short essay on whatsapp,

impact of whatsapp on students pdf,

whatsapp mania,

about whatsapp in english essay,


Post a Comment

इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)

Previous Post Next Post