HRA (House Rent Allowance) - Calculation and Tax Exemption Rules | HRA Calculation under head salary
अगर आप भी वेतन पाने वाले salaried employee हैं तो आपको House Rent Allowance (HRA) जरूर मिलता होगा. अब जब income
tax computation की आखिरी तारीख करीब आ रही है, हम आपको बता रहे हैं कि आप House Rent Allowance पर tax
rebate का दावा किस तरह कर सकते हैं. income tax act के हिसाब से House Rent Allowance पर tax rebate section
10 (13a) के तहत मिलता है. आइए जानें HRA के जरिए आप income tax कैसे कर सकते हैं? total
taxable income calculation House Rent
Allowance को total income से घटाकर की जाती है. इस बात
का ध्यान रखें कि अगर employee अपने घर में रहता है या मकान
का किराया नहीं देता, तो उसके वेतन में House
Rent Allowance के रूप में मिली रकम
tax के दायरे में आती है.
Income Tax Calculator 2021-22
क्या है House Rent Allowance (HRA)?
एचआरए वास्तव में employee को दिया जाने वाला एक भत्ता है. employer अपने employee को उनके घर का किराया चुकाने के लिए यह भत्ता देता है. employee के हाथ में आने पर यह भत्ता taxable (करयोग्य) होता है. income tax act के सेक्शन 10(13A) के अंतर्गत कुछ सीमाओं के अधीन HRA पर tax rebate ली जा सकती है. House Rent Allowance के रूप में हुई income पर tax की बचत केवल वही salaried employee कर सकता है जिसके वेतन में House Rent Allowance शामिल हो और वह किराए के मकान में रहता हो. self employed को House Rent Allowance पर tax rebate का लाभ नहीं मिलता.
HRA (House Rent Allowance) - Calculation and Tax Exemption Rules | HRA Calculation under head salary
कितना मिल सकता है लाभ?
·
The total amount received
as HRA from the employer.
·
In case an employee is
staying in a metro city, 50% of the basic salary and 40% if he lives in a
non-metro city.
HRA Calculator
HRA exemption:
4,396

HRA chargeable to tax:
4,396

The least of the below three is HRA exemption
50% of Basic Salary
20,50,000

HRA received
2,40,599

Rent Paid - 10% of basic salary
0

Post a Comment
इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)