NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 7 Coordinate Geometry (निर्देशांक ज्यामिति)

कक्षा 10 गणित एनसीईआरटी समाधान
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 7 Question answer
Class 10 Maths Coordinate Geometry (निर्देशांक ज्यामिति) Chapter 7 Question answer
Class 10 Maths Chapter 7 Coordinate Geometry (निर्देशांक ज्यामिति) Questions and answers
प्रश्नावली 7.1
Ex 7.1 Class 10 गणित Q1. बिन्दुओं के निम्नलिखित युग्मों के बीच की दूरियाँ ज्ञात कीजिए :
(i) (2,3),(4,1)
(ii) (-5,7), (-1,3)
(iii) (a,b), (-a,-b)
Ex 7.1 Class 10 गणित Q2. बिन्दुओं (0,0) और (36,15) के बीच की दुरी ज्ञात कीजिए | क्या अब आप अनुच्छेद 7.2 में दिए दोनों शहरों A और B के बीच की दूरी ज्ञात कर सकते हैं ?
Ex 7.1 Class 10 गणित Q3. निर्धारित कीजिए की क्या बिन्दु (1,5), (2,3) और (-2,-11) सरेंखी हैं|
Ex 7.1 Class 10 गणित Q4. जाँच कीजिए कि क्या बिन्दु (5,-2), (6,4) और (7, -2) एक समद्विबाहु त्रिभुज के शीर्ष हैं |
Ex 7.1 Class 10 गणित Q5. किसी कक्षा में. चार मित्र बिन्दुओं A,B,C और D पर बैठे हुए हैं, जैसाकि आकृति 7.8 में दर्शाया गया है | चंपा और चमेली कक्षा के अन्दर आती हैं और कुछ मिनट तक देखने तक के बाद, चंपा चमेली से पूछती है, ‘क्या तुम नहीं सोचती हो कि ABCD एक वर्ग है ?’ चमेली इससे सहमत नहीं है ?’ दूरी सूत्र का प्रयोग करके, बताइए कि इनमें कौन सही है |
Ex 7.1 Class 10 गणित Q6. निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा बनने वाले चर्तुभुज का प्रकार (यदि कोई है तो) बताइए तथाअपने उतर के लिए करण भी दीजिए :
(i) (– 1, – 2), (1, 0), (– 1, 2), (– 3, 0)
(ii) (–3, 5), (3, 1), (0, 3), (–1, – 4)
(iii) (4, 5), (7, 6), (4, 3), (1, 2)
हल :
(i) (– 1, – 2), (1, 0), (– 1, 2), (– 3, 0)
माना बिन्दुएँ A(– 1, – 2), B(1, 0), C(– 1, 2), तथा D(– 3, 0) हैं |
इसी प्रकार,
बिन्दुएँ A(– 1, – 2), B(1, 0), C(– 1, 2), तथा D(– 3, 0)बनने वाला चर्तुभुज वर्ग हैं | क्योंकि इन बिन्दुओं बनने वाले चर्तुभुज की भुजा बराबर है अर्थात AB = BC = CD = AD हैं |
हल : (ii)(–3, 5), (3, 1), (–1, – 4)
माना बिन्दुएँ A(–3, 5), B(3, 1), C(0, 3), तथा D(–1, – 4) हैं |
इसी प्रकार दुरी सूत्र से,
बिन्दु A(–3, 5), B(3, 1), C(0, 3), तथा D(–1, – 4) से बनने वाला चर्तुभुज एक विषमबाहु चर्तुभुज हैं | क्योंकि इन बिन्दुओं से बनने वाले चर्तुभुज की भुजा बराबर नहीं है और किसी भी चर्तुभुज के गुण के सामान नहीं है,
हल : (iii) (4, 5), (7, 6), (4, 3),
माना बिन्दुएँ A(4, 5), B(7, 6), C(4, 3), तथा D(1, 2)हैं |
इसी प्रकार,
बिन्दु A(4, 5), B(7, 6), C(4, 3), तथा D(1, 2)से बनने वाला चर्तुभुज आयात तथा समांतर चर्तुभुज हैं |क्योंकि इन बिन्दुओं से बनने वाले चर्तुभुज की दो भुजाओं के युग्म बराबर है,
Ex 7.1 Class 10 गणित Q7. x- अक्ष मान पर वह बिन्दु ज्ञात कीजिए जो (2,-5) और (-2,9) से समदूरस्थ हैं|
हल : माना A(2, –5), B(–2, 9), तथा X-अक्ष पर बिंदु P(x, 0), हैं |
अत: AP2 = BP2 (चूँकि A तथा B बिंदु P से समदूरस्थ है)
अत: X-अक्ष पर बिंदु P (-7, 0) है |
Ex 7.1 Class 10 गणित Q8. y का वह मान ज्ञात कीजिए, जिसके लिए बिन्दु P(2,-3) और Q(10,y ) के बीच की दुरी 10 मात्रक है |
हल : बिंदु P(2, – 3) और Q(10, y) हैं तथा दोनों बिन्दुओं का मात्रक 10 हैं |
दोनों तरफ वर्ग करने पर,
102 = (10 – 2)2 + (y + 3)2
100 = 82 + y2 + 6y + 9
100 = 64 + y2 + 6y + 9
100 = 73 + y2 + 6y
100 – 73 = y2 + 6y
y2 + 6y = 27
y2 + 6y – 27 = 0
y2 + 9y – 3y – 27 = 0
y(y + 9) – 3(y + 9) = 0
(y + 9) (y – 3) = 0
y + 9 = 0 तथा y – 3 = 0
अत: y = -9 तथा y = 3
अतः y का एक मान 3 तथा -9 हैं |
Ex 7.1 Class 10 गणित Q9. यदि Q(0,1) बिन्दुओं P(5,-3) और R(x,6) से समदूरस्थ है, तो x के मान ज्ञात कीजिए | दुरियाँ QR और PR भी ज्ञात कीजिए |
हल : बिन्दु Q(0, 1), P(5, –3) और R(x, 6)से समदूरस्थ हैं |
Ex 7.1 Class 10 गणित Q10. x और y में एक ऐसा संबध ज्ञात कीजिए कि बिन्दु (x, y) बिन्दुओं (3, 6) और (-3, 4) से समदूरस्थ हो |
हल : माना बिदुएँ P(x, y) तथा A(3, 6) और B(-3, 4)
AP तथा BP समदूरस्थ हैं |
इसलिए, AP = BP
दोनों तरफ वर्ग करने पर
AP2 = BP2
(x – 3)2 + (y – 6)2 = (x + 3)2 + (y – 4)2
x2 – 6x + 9 + y2 – 12y + 36 = x2 + 6x + 9 + y2 – 8y + 16
-6x – 12y + 36 = 6x – 8y + 16
36 – 16 = 6x + 6x – 8y + 12y
20 = 12x + 4y
12x + 4y = 20
4(3x + y) = 20
3x + y =
3x + y = 5
3x + y – 5 = 0
Ex 7.2 Class 10 गणित Q1. उस बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जो बिन्दुओं (-1,7) और (4,-3) को मिलाने वाले रेखाखंड को 2:3 के अनुपात में विभाजित करता है |
Ex 7.2 Class 10 गणित Q2. बिन्दुओं (4,-1) और (-2,-3) को जोड़ने वाले रेखाखंड को सम त्रिभाजित करने वाले बिन्दुओं के निर्देशांक ज्ञात कीजिए |
Ex 7.2 Class 10 गणित Q3. आपके स्कूल में खेल -कूद क्रियाकलाप आयोजित करने के लिए, एक आयताकार मैदान ABCD में, चुने से परस्पर 1m की दुरी पर पंक्तियाँ बनाई गई हैं | AD के अनुदिश परस्पर 1m की दुरी पर 100 गमले रखे हैं, जैसा कि आकृति 7.12 में दर्शाया गया है | निहारिका दूसरी पंक्ति में AD के 1/4 भाग के बराबर की दूरी दौड़ती है और वहाँ एक हरा झंडा गाड़ देती है |प्रीत आठवीं पंक्ति में AD के 1/5 भाग के बराबर की दूरी दौडती है और वहाँ एक लाल झंडा गाड देती है दोनों झंडों के बीच की दूरी क्या है? यदि रश्मि को एक नीला झंडा इन दोनों झंडों को मिलाने वाले रेखाखंड पर ठीक आधी दूरी ( बीच में) पर गाड़ना हो तो उसे अपना झंडा कहाँ गाड़ना चाहिए ?
Ex 7.2 Class 10 गणित Q4. बिन्दुओं (-3,10) और (6,-8) को जोड़ने वाले रेखाखंड को बिन्दु (-1,6) किस अनुपात में विभाजित करता है|
Ex 7.2 Class 10 गणित Q5. वह अनुपात ज्ञात कीजिए जिसमें बिन्दुओं A(1,-5) और B(-4,5) को मिलाने वाला रेखाखंड x- अक्ष से विभाजित होता है| इस विभाजन बिंदु के निर्देशांक भी ज्ञात कीजिए |
Ex 7.2 Class 10 गणित Q6. यदि बिन्दु (1,2),(4,y),(x,6) और (3,5), इसी क्रम में लेने पर, एक समांतर चतुर्भुज के शीर्ष हो तो x और y ज्ञात कीजिए |
Ex 7.2 Class 10 गणित Q7. बिन्दु A के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जहाँ AB एक वृत्त का व्यास है जिसका केंद्र (2,-3) है तथा B के निर्देशांक (1,4) हैं|
Ex 7.2 Class 10 गणित Q8. यदि A और B क्रमशः (-2,-2) और (2,-4) हो तो बिन्दु P के निर्देशांक ज्ञात कीजिए ताकि AP = 3/7 AB हो और P रेखाखंड AB पर स्थित हो |
Ex 7.2 Class 10 गणित Q9.बिन्दुओं A(-2,2) और B(2,8) को जोड़ने वाले रेखाखंड AB को चार बराबर भागों में विभाजित करने वाले बिन्दुओं के निर्देशांक ज्ञात कीजिए |
Ex 7.2 Class 10 गणित Q10. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष, इसी क्रम में, (3,0), (4,5), (-1,4) और (-2,-1) हैं)
प्रश्नावली 7.3
Ex 7.3 Class 10 गणित प्र. 1. उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष हैं:
(i) (2, 3), (-1, 0), (2, -4)
(ii) (-5, -1), (3, -5), (5, 2)
Ex 7.3 Class 10 गणित प्र. 2. निम्नलिखित में से प्रत्येक में ‘4’ का मान ज्ञात कीजिए, ताकि तीनों बिंदु संरेखी हों|
(i) (7, -2), (5, 1), (3, k)
(ii) (8, 1), (k, -4), (2, -5)
Ex 7.3 Class 10 गणित प्र. 3. शीर्षों (0, -1), (2, 1) और (0, 3) वाले त्रिभुज की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं से बनने वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। इस क्षेत्रफल का दिए हुए त्रिभुज के क्षेत्रफल के साथ। अनुपात ज्ञात कीजिए।
Ex 7.3 Class 10 गणित प्र. 4. उस चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष, इसी क्रम में, (-4, -2), (-3, -5), (3, -2) और (2, 3) हैं।
Ex 7.3 Class 10 गणित प्र. 5. कक्षा IX में आपने पढ़ा है (अध्याय 9, उदाहरण 3) कि किसी त्रिभुज की एक माध्यिका उसे बराबर क्षेत्रफलों वाले दो त्रिभुजों में विभाजित करती है। उस त्रिभुज ABC के लिए इस परिणाम का सत्यापन कीजिए जिसके शीर्ष A (4, -6), B (3, -2) और C (5, 2) हैं।
प्रश्नावली 7.4
Ex 7.4 Class 10 गणित Q1. बिन्दुओं A(2,-2) और B(3,7) को जोड़ने वाले रेखाखंड को रेखा 2x + y – 4 = 0 जिस अनुपात में विभाजित करती है उसे ज्ञात कीजिए |
हलः माना दिए गये बिन्दुओं को मिलाने वाला रेखाखण्ड AB को रेखा 2x + y – 4 = 0 बिन्दु C पर है k : 1 के अनुपात में विभाजित करती है।
Ex 7.4 Class 10 गणित Q2. x और y में एक संबंध ज्ञात कीजिए, यदि बिउंदु (x,y), (1,2) और (7,0) सरेंखी हैं|
Ex 7.4 Class 10 गणित Q3.बिन्दुओं (6,-6),(3,7) और (3,3) से होकर जाने वाले वृत्त का केंद्र ज्ञात कीजिए |
Ex 7.4 Class 10 गणित Q4. किसी वर्ग के दो सम्मुख शीर्ष (-1,2) और (3,2) हैं) वर्ग के अन्य दोनों शीर्ष ज्ञात कीजिए |
Ex 7.4 Class 10 गणित Q5. कृष्णा नगर के एक सेकेंडरी स्कूल के कक्षा X के विधार्थियों को उनके बागवानी क्रियाकलाप के लिए, एक आयताकार भूखंड दिया गया है | गुलमोहर की पौध को परस्पर 1m की दूरी पर इस भूखंड की परिसीमा (boundary) पर लगाया जाता है | इस भूखंड के अन्दर एक त्रिभुजाकार घास लगा हुआ लॉन (lawn) है, जैसाकि आकृति 7.14 में दर्शाया गया है | विधार्थियों को भूखंड के शेष भाग में फूलों के पौधे के बीज बोने हैं |
(i) A को मूलबिंदु मानते हुए, त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक ज्ञात कीजिए |
(ii) यदि मूलबिंदु C हो, त्रिभुज PQR के निर्देशांक क्या होंगे | साथ ही, उपरोक्त दोनों स्थितियों में, त्रिभुजों के क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए | आप क्या देखते हैं ?
हलः (i) A को मूल बिन्दु (origin) और AD तथा AB के निर्देशांक अक्ष लेने पर हमें प्राप्त होता है कि
P के निर्देशांक (4, 6), Q के निर्देशांक (3, 2), R के निर्देशांक (6, 5) ΔPQR के शीर्ष हैं।
(ii) बिन्दु C के मूल बिन्दु और CB तथा CD को निर्देशांक-अक्ष लेने पर ΔPQR के शीर्षों के निर्देशांक हैं:
P (12, 2), Q (13, 6) और R (10, 3)
अब, क्षे. (ΔPQR) [जबकि P(4, 6), Q(3, 2) और R(6, 5) हैं]
= \(\frac { 1 }{ 2 }\) [4 (2 – 5) + 3 (5 – 6) + 6 (6 – 2)]
= \(\frac { 1 }{ 2 }\) [-12 – 3 + 24] = \(\frac { 9 }{ 2 }\) वर्ग इकाई
क्षे. (ΔPQR)
[जब P(12, 2), २(13, 6) और R(10, 3) हैं]
= \(\frac { 1 }{ 2 }\) [12 (6 – 3) + 13 (3 – 2) + 10 (2 – 6]
= \(\frac { 1 }{ 2 }\) [36 + 13 – 40] = \(\frac { 9 }{ 2 }\) वर्ग इकाई
इस प्रकार, दोनों अवस्थाओं में ΔPQR का क्षेत्रफल एक ही है।
Ex 7.4 Class 10 गणित Q6. एक त्रिभुज ABC के शीर्ष A(4,6), B(1,5) और C(7,2) हैं | भुजाओं AB और AC को क्रमशः D और E पर प्रतिच्छेद करते हुए एक रेखा इस प्रकार खींची गई है की AD/AB AE/AC 1/4 है | त्रिभुज ADE का क्षेत्रफल परिकलित कीजिए और इसकी तुलना त्रिभुज ABC के क्षेत्रफल से कीजिए |
Ex 7.4 Class 10 गणित Q7. मान लीजिए A (4,2), B(6,5) और C(1,4) एक त्रिभुज ABC के शीर्ष हैं |
(i) A से होकर जाने वाली माध्यिका BC से D पर मिलती है | बिन्दु D के निर्देशांक ज्ञात कीजिए|
(ii) AD पर स्थित ऐसे बिन्दु P के निर्देशांक ज्ञात कीजिए की AP : PD = 2:1 हो |
(iii) माध्यिकाओं BE और CF पर ऐसे बिन्दुओं Q और R के निर्देशांक ज्ञात कीजिए की BQ : QE = 2 : 1 हो और CR : RF = 2 : 1 हो |
(iv) आप क्या देखते हैं ?
[नोट : वह बिन्दु जो तीनों माध्यिकाओं में सार्वनिष्ठ हो, उस त्रिभुज का केन्द्रक (centroid) कहलाता है और यह प्रत्येक माध्यिका को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करता है |]
(v) यदि A(x1 y1 )2 B(X2 y2 ) और C(x3 y3) त्रिभुज ABC के शीर्ष हैं, तो इस त्रिभुज के केन्द्रक के निर्देशांक ज्ञात कीजिए |
Ex 7.4 Class 10 गणित Q8. बिन्दुओं A(-1,-1), B(-1,4), C(5,4) और D(5,-1) से एक आयात ABCD बनता है| PQR और S क्रमशः भुजाओं AB,BC,CD और DA के मध्य बिन्दु हैं | क्या चतुर्भुज PQRS एक वर्ग है? क्या यह एक आयत है ? क्या यह एक समचतुर्भुज है ? सकारण उत्तर दीजिए |
NCERT Solutions for Class 10 Maths in Hindi
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 2 Polynomials (बहुपद)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 3 Pairs of Linear Equations in Two Variables (दो चरों वाले रखिक समीकरणों का युग्म)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 4 Quadratic Equations (द्विघात समीकरण)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 5 Arithmetic Progressions (समान्तर श्रेढ़ी)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 6 Triangles (त्रिभुज)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 7 Coordinate Geometry (निर्देशांक ज्यामिति)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 8 Introduction to Trigonometry (त्रिकोणमिति का परिचय)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 9 Some Applications of Trigonometry (त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 10 Circles (वृत्त)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 11 Constructions (रचनाएँ)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 12 Areas Related to Circles (वृतों से सम्बंधित क्षेत्रफल)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 13 Surface Areas and Volumes (पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 Statistics (सांख्यिकी)
NCERT Solutions for Class 10 Maths Chapter 15 Probability (प्रायिकता)
Post a Comment
इस पेज / वेबसाइट की त्रुटियों / गलतियों को यहाँ दर्ज कीजिये
(Errors/mistakes on this page/website enter here)